संन्यासी विद्रोह का उल्लेख किस उपन्यास में किया गया — ‘आनंद मठ’भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थातिप किया गया— जिम कार्बेट नैनीताल (उत्तराखंड)● दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— अन्नाईमुडी
● सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है— जम्मू- कश्मीर
● डंकन पास किसके मध्य स्थित है— दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
●छोटा नागपुर किसका नाम है— राँची का पठार
● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है— 876 किमी
● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले
भारतीय राज्य कौन-से हैं— अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम
● सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया— ग्रीक
● थार भूमि कहाँ स्थित है— राजस्थान
● भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है— उत्तर प्रदेश
● स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
● झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है— उत्तर प्रदेश
● भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर में
● प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था— जम्बू द्वीप का
● भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है— 82°36’ पूर्व देशांतर पर
● आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है?— बैरन एवं नारकोण्डम
● हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है— सिकंद्राबाद
● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने
● भारत का कौन-सा राज्य चीन, नेपाल और भूटान की सीमा को स्पर्ष करता है— सिक्किम
‘सोमनाथ’ किस राज्य में स्थित है ?
:- गुजरात ।
(17) पर्यटक स्थल ‘सूरजकुंड’ किस राज्य मेंस्थित है ?
:- हरियाणा ।
(18) जलियांवाला बाग हत्याकांड की जांचके लिए कांग्रेस द्वारा बनायी गयी समिति के अध्यक्ष कौनथे ?
:- मदनमोहन मालवीय ।
(19) किस ग्रह का औसत घनत्व सबसेअधिक है ?
:- वृहस्पति ।
(20) कुषाण काल में सबसे अधिक विकासकिस क्षेत्र में हुआ ?
:- वास्तुकला ।
(21) टमाटर में कौन–सा विटामिन पायाजाता है ?
:- विटामिन ‘सी’ ।
(22) किसे ‘भारतीय जागृति का जनक’ कहाजाता है ?
राजा राममोहन राय ।
(23) कोयला किस प्रकार का चट्टान है ?
परतदार चट्टान ।
(24) कौन–सा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रीनऑस्कर’ के नाम से जाना जाता है ?
गोल्डन पांडा पुरस्कार ।
(25) ‘‘गिरा अनयन नयन बिनु बानी’’ किसकवि की उक्ति है ?
तुलसीदास ।
● पंचायती राज व्यवस्था किस पर आधारित है— सत्ता के विकेंद्रीकरण पर
● पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है— जनता को प्रशासन में भागीदारी योग्य बनाना
● किसके अंतर्गत पंचायती राज व्यवस्था का वर्णन है— नीति-निर्देशक सिद्धांत
● संविधान के किस संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया है— 75वें संशोधन
● 75वें संशोधन में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई हैं— 11वीं
● पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है— राज्य निर्वाचन आयोग
● भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ— 25 अप्रैल, 1993
● सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— नागौर, राजस्थान में
● राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई— 1959 को
● देश के सामाजिक व सांस्कृतिक उत्स्थान के लिए कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया— सामुदायिक विकास कार्यक्रम
● भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ— 2 अक्टूबर, 1952
● किसकी सिफारिश पर भारत में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई— बलवंत राय मेहता समिति
● पंचायती राज की सबसे छोटी इकाई क्या है— ग्राम पंचायत
● बलवंत राय समिति के प्रतिवेदन के अनुसार महत्वपूर्ण संस्था कौन-सी है— पंचायत समिति
● पंचायती राज संस्थाओं के संगठन के दो स्तर होने का सुझाव किसने दिया था— अशोक मेहता समिति
● पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है— ग्राम प्रधान
● पंचायती राज विषय किस सूची में है— राज्य सूची में
● किस संशोधन में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गईं— 73वें संशोधन में
● पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए— 21 वर्ष
● पंचायती राज संस्थाएँ अपनी निधि हेतु किस पर निर्भर हैं— सरकारी अनुदान पर
● एक विकास खंड पर पंचायत समति कैसी होती है— एक प्रशासकीय अभिकरण
● भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ— चेन्नई
● ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है— मेला व बाजार कर
● किस राज्य में पंचायती राज प्रणाली नहीं है— अरुणाचल प्रदेश में
● पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन किस स्तर पर होता है— ग्राम स्तर पर
● पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
● 73वें संविधान संशोधन में पचायती राज संस्थाओं के लिए किस प्रकार के चुनाव का प्रावधान किया गया— प्रत्यक्ष एवं गुप्त मतदान
● पंचायत के चुनाव हेतु निर्णय कौन लेता है— राज्य सरकार
● पंचायत समिति की गठन किस स्तर पर होता है— प्रखंड स्तर पर
● यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है—
6 (1) किसने एयर ब्रेक का आविष्कार कियाथा ?
:- जार्ज वेस्टिंगहाउस ।
(2) भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्थाका नियंत्रण है ?
:- सेबी का ।
(3) एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान कियाजाता है ?
:- गणित . 4) कौन–सा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा मेंपाया जाता है ?
:- ऑक्सीजन
(5) ‘अलास्का’ किस देश का भाग है ?
:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
(6) ‘थोक मूल्य सूचकांक’ किस मंत्रालय सेसम्बद्ध है ?
:- उद्योग मंत्रालय ।
(7) झारखंड राज्य का कब गठन किया गया?
:- 15 नवम्बर, 2000 ।
(8) पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिकनाम क्या है ?
:- मकरान तट ।
(9) नागरिकता के संबंध में संविधान के किसभाग में उल्लेख है ?
:- भाग-2 में ।
Question (10) ‘डंडानाट’ किस राज्य का लोकप्रियलोकनृत्य है ?
:- ओडिशा का ।
Question (11) रेबीज के टीके के खोज किसने की थी?
:- लुई पाश्चर ।
Question (12) राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रियाकिस देश के संविधान से ली गई है ?
:- अमेरिका के संविधान ।
(13) ‘चित्रकूट जलप्रताप’ किस राज्य मेंस्थित है ?
:- छत्तीसगढ़ ।
(14) सतलज, चिनाब और रावी किसकीसहायक नदियां हैं ?
:- सिन्धु नदी ।
(15) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोधमें महात्मा गांधी ने कौन–सी उपाधि लौटा दी थी ?
:- कैसर-ए-हिंद उपाधि ।
टिप्पणियाँ